जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई फॉरेस्ट गार्ड की मां पर भालू ने किया हमला,मौत

admin
1 Min Read

रायगढ़ (deshabhi.com)। रायगढ़ जिले में तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल गई महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले छाल रेंज के बोजिया 505 पीएफ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रही इंदरमति पति होरीलाल अगरिया पर एक भालू ने अचानक हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि महिला बुधवार की सुबह अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल गई थी, इस बीच जंगल में भालू से सामना हो जाने के बाद यह घटना घटित हो गई। भालू के हमले से महिला की मौत की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर वन विभाग की टीम के अलावा छाल पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतका महिला इंदरमति अगरिया सामहरसिंघा बीट में पदस्थ श्याम अगरिया फारेस्टगार्ड की मां है जो कि छाल में रहती थीं। वह आज सुबह बोजिया के जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गई थी, इस दरम्यान यह घटना घटित हो गई।

Share this Article
Leave a comment