चैंपियन टीम की विक्ट्री परेड : बंदर की तरह पेड़ पर बैठा था फैन, वर्ल्ड चैंपियन बस के बगल से गुजरते ही लेने लगा फोटोज

admin
1 Min Read

मुंबई (deshabhi.com)। टी-20 विश्व विजेता भारतीय टीम जब ओपन बस में सवार होकर नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड पर निकली तो पूरा मुंबई शहर सड़कों पर उमड़ आया। फैंस बस पर सवार अपने फेवरेट खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए बेसब्र दिखे। इसी दौरान एक फैन पेड़ पर चढ़कर छिपा हुआ था। जैसे ही खिलाड़ियों से भरी ओपन बस पेड़ के बगल से गुजरी वह आगे की शाखा पर लेटकर अपने हीरोज की तस्वीरें मोबाइल पर कैद करने लगा। इस ‘दीवाने’ को देखकर भारतीय खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई परेड
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से अनुसार विजय जुलूस नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) से शाम पांच बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे खत्म होनी थी, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नई दिल्ली से देर से यहां पहुंची, जिससे परेड सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई। इस विजय जुलूस का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मरीन ड्राइव पर पहुंच गए।

Share this Article
Leave a comment