शुभ घड़ी आई…7 जन्मों के लिए एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका, देश-विदेश के सितारों ने यादगार बनाई शादी

admin
4 Min Read

मुंबई (deshabhi.com)। तारीख थी 19 जनवरी, 2023 जब मुंबई में एक गोल धना सेरेमनी में अनंत और राधिका ने सगाई की थी. ‘गोल धना’ का मतलब होता है- धनिया के बीज और गुड़, जो सेरेमनी में आए गेस्ट को दिया जाता है. यह एक गुजराती परंपरा है. दोनों की सगाई गुजराती रीति-रिवाजों से पूरी हुई थी. सगाई समारोह के ठीक 1 साल 5 महीने 24 दिन बाद उसी गुजराती परंपरा से मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 7 जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए.

एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ 7 जन्मों के बंधन में बंध गए. मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई ये शादी कई सालों तक याद रखी जाएगी. इस शादी में देश और दुनिया से कई सितारे शामिल हुए.

कौन-कौन बना अंबानी का गेस्ट?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ हान जोंग-ही और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी मुंबई पहुंचे. वहीं उनकी गेस्ट लिस्ट में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं.

क्या था शादी का शेड्यूल?
अनंत अंबानी की शादी के शेड्यूल की बात करें तो उनकी बारात दोपहर 3 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची. इसके बाद गेस्ट को साफा बंधाई की रस्म पूरी की गई. फिर 8 बजे के करीब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वरमाला की रश्म पूरी की गई. फिर उन दोनों ने 9 बजकर 30 मिनट के करीब 7 फेरे लिए गए.

जामनगर में हुई थी प्री-वेडिंग
शादी से पहले 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था. 3 दिन तक चले उस इवेंट में बड़ी-बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा रहा. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फेमस पर्सनैलिटीज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में पहुंचे. इसमें कई सेलिब्रिटीज ने परफॉर्मेंस दी.

इस वजह से मुंबई में हो रही शादी
गुजरात में प्री-वेडिंग करने के सवाल पर अनंत अंबानी ने तब एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि गुजरात का जामनगर उनकी दादी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी का जन्मस्थान है. इसलिए ये उनके लिए हमेशा से खास रहा है. वहीं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेड इन इंडिया आह्वान से भी प्रेरित हैं, इसलिए भी उन्होंने प्री-वेडिंग के लिए जामनगर चुना है. लेकिन ये पहली दफा नहीं है जब अंबानी परिवार गुजरात के जामनगर यूं पहुंचा हो, पहले भी अंबानी परिवार अहम मौकों पर जामनगर पहुंचता रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पीएम मोदी के वेड इन इंडिया आह्वान से ही प्रेरित होकर अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी की शादी मुंबई में की है.

Share this Article
Leave a comment