गार्डन चौक में स्वीप संध्या सह स्वीप मेला का आयोजन,गीत- संगीत व नुक्कड़ नाटक से दिये मतदान का संदेश

admin
3 Min Read

० कलेक्टर ने स्वीप मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों का लिया स्वाद,छत्तीसगढ़ी बोली में ली गई मतदान शपथ

बलौदाबाजार (deshabhi.com)। निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के. एल.चौहान के मार्गदर्शन स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी है । इसी कड़ी में मंगलवार को बलौदाबाजार के गार्डन चौक में स्वीप संध्या सह स्वीप मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के द्वारा गीत, संगीत, नृत्य व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया।

स्वीप मेले में स्कूली बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ी एवं अन्य कई तरह के व्यंजन एवं पेय पदार्थ के स्टॉल बिक्री हेतु लगाए गए थे जिनमें व्यंजनों के नाम स्वीप से जोड़कर रखा गया था जैसे स्वीप बड़ा, स्वीप मंगोड़ी, स्वीप आलू चाप, स्वीप गढ़कलेवा, स्वीप बॉम्बे भेल, स्वीप पानी पूरी, स्वीप चाय- कॉफी, आम पना आदि। कलेक्टर श्री चौहान ने स्टालों का अवलोकन करते हुए सपरिवार स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिए। उन्होंने गेम जोन में गेम खेलकर ब्च्चों का उत्साहवर्धन भी किया। इसके पश्चत कलेक्टर श्री चौहान ने उपस्थित छात्र -छात्राओ, शिक्षकों, अधिकारी -कर्मचारी एवं नागरिकों को छत्तीसगढ़ी बोली में मतदान शपथ दिलाई। उन्होंने 7 मई को मतदान अवश्य करने की अपील भी की। इसके साथ ही शिक्षक जगदीश साहू द्वारा रचित मतदान गीत “वोट डाले जाहु” का विमोचन भी किया गया।

इन संस्थाओ के विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति- स्वीप संध्या में गीत, नृत्य व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व विद्यार्थियों के द्वारा दी गई। इसमें सुर ओ चंदन संगीत एजुकेशन द्वारा मतदान गीत, सैकरेड हार्ट हाई स्कूल बलौदाबाजार द्वारा देश भक्ति गीत, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा समूह नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बलौदाबाजार द्वारा समूह नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं समूह गान, दाऊ कल्याण सिंह शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार द्वारा समूह नृत्य तथा वर्धमान विद्यापीठ द्वारा समूह नृत्य शामिल है।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री नम्रता चौबे, एसडीएम अमित गुप्ता, बीआर ध्रुव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर दुबे सहित अधिकारी-कर्मचारी,शिक्षक, छात्र- छात्रएं एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment