रायपुर सायबर सेल की टीम को मिली सफलता,महादेव सट्टा एप मामले में कोलकाता और गोवा से 10 आरोपी गिरफ्तार

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। कोलकाता में महादेव के रेडी अन्ना ऐप से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले 8 सटोरियों को रायपुर सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से करोड़ों की सट्टापट्टी जब्त की गई है. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने भी गोवा से भिलाई निवासी रितेश यादव और राहुल वकटे को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को एसीबी/ईओडब्ल्यू कुछ देर में कोर्ट में पेश कर सकती है.

पुलिस के मुताबिक, कोलकाता के 24 परगना न्यूटाउन गोलाबारी इलाके के एक फ्लैट से ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा था. रायपुर सायबर सेल की टीम ने फ्लैट में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टे के मास्टर माइंड के सबसे बड़े सहयोगी प्रकाश वाधवानी उर्फ प्रकाश सिंधी समेत 8 बुकी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में 3 बुकी जबलपुर एमपी, 3 छत्तीसगढ़ और राजस्थान, बिहार के एक-एक बुकी शामिल है. इन सटोरियों से 22 बैंक पासबुक, 22 नग बैंक एटीएम, 5 लैपटॉप, 36 मोबाइल कुल 12 लाख का सामान समेत करोड़ों की सट्टापट्टी जब्त की गई है.

Share this Article
Leave a comment