छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, कल शाम पहुंचेंगे रायपुर,ट्रैफिक रूट होगा डायवर्ट

admin
2 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रहेंगे। छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होना है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। पीएम मोदी के प्रवास को देखते हुए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 दिवसीय छग प्रवास के दौरान राजभवन में रात्रि विश्राम के दौरान विवेकानंद हवाई अड्डे आने जाने वाले मार्ग बाधित रहेंगे। जिसमें दिनांक 23 अप्रैल को शाम 06 से 08 बजे के बीच माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आने वाले रास्ते और दिनांक 24 अप्रेल को सुबह 08 से 10 बजे के बीच इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाने वाला मार्ग समेत राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा। वहीं एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Share this Article
Leave a comment