राजनांदगांव (deshabhi.com)।कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उम्मीदवारी से हाई प्रोफाइल बनी इस सीट पर भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ने की योजना के साथ काम कर रही है। 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनांदगांव जिले में बड़ी चुनावी सभा ले सकते हैं। प्रारंभिक सूचना के बाद भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शासन-प्रशासन स्तर पर भी गतिविधियां तेज हो गई हैं।
इधर छह अप्रैल को कवर्धा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा के साथ लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों के दौरों की शुरुआत होने जा रही है। नामांकन की प्रक्रिया के ठीक दो बाद लोकसभा चुनाव में प्रचार का रंग गहराने वाला है। छह अप्रैल को कवर्धा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा है। इसके बाद लगातार स्टार प्रचारकों का दौरा होने जा रहा है।
भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन, अजय जामवाल व अन्य शीर्ष नेता का भी अगले सप्ताह से दौरा होने जा रहा है। हालांकि अभी भाजपा व कांग्रेस की तरफ से शीर्ष नेताओं का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि 10 अप्रैल के बाद लगातार बड़ी सभाएं होंगी। इसी तरह की तैयारी कांग्रेस भी कर रही है। अभी प्रचार का जिम्मा स्वयं प्रत्याशी भूपेश बघेल ने संभाल रखा है।