PM Modi के रचा नया कीर्तिमान , बने YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर वाले दुनिया के पहले नेता

admin
2 Min Read

दिल्ली(desh abhi.com)। नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल व्यूज और सब्सक्राइबर्स के मामले में भारत और दुनिया के दूसरे नेताओं के यूट्यूब चैनलों को पछाड़ दिया है. पीएम मोदी हमेशा से डिजिटल के पक्षधर रहे हैं. वह भारत के उन नेताओं में गिने जाते हैं, जिन्होंने राजनीति की दुनिया को डिजिटल चश्में से दखने का सबसे पहले काम किया था. आज उनका यूट्यूब चैनल दुनिया के किसी भी दूसरे नेता के यूट्यूब चैनल से अधिक सब्सक्राइबर वाला चैनल बन गया है. पीएम मोदी के नरेंद्र मोदी चैनल पर 2 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं. पीएम के चैनल की सबसे खास बात यह है कि उसपर अपलोड होने वाले वीडियो लोग काफी पसंद करते हैं. अक्सर वीडियो देखते-देखते मिलियन में व्यूज दे जाता है.

पीएम के बाद दूसरे नंबर पर ये नेता
पीएम मोदी के बाद दुनिया के किसी नेता के यूट्यूब चैनल पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर हैं तो वह नाम ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सनोरा का है. उनके चैनल पर 64 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है. जो नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल के एक तिहाई से थोड़ा कम है. इसी तरह दिसंबर 2023 में 22.4 करोड़ व्यूज के साथ नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के यूट्यूब चैनल की तुलना में 43 गुना अधिक व्यूज हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल पर दूसरे सबसे ज्यादा व्यूज के साथ वैश्विक नेता हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पीएम मोदी के बाद जो दूसरा ग्लोबल लीडर है, उसकी क्या रैंकिंग है.

Share this Article
Leave a comment