अबूझमाड़ मल्लखंब एवं स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडियों ने तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते तीन पदक

admin
1 Min Read

० वन मंत्री केदार कश्यप ने दी बधाई

रायपुर(deshabhi.com)।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के मल्लखंब खिलाडियों ने तमिलनाडु के त्रिचापल्ली में आयोजित खेलो इंडिया युथ गेम्स में रजत और कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में मोनू नेताम ने आल राउंड चैंपियनशिप में रजत पदक और पोल मल्लखंब अप्रेट्स चैंपियनशिप में रजत पदक और मानू धु्रव ने हैंगिंग मल्लखंब अप्रेट्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया।


छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता एवं कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप, नारायणपुर कलेक्टर विपिन मांझी, नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा, नारायणपुर खेल अधिकारी सुमित गर्ग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आर.सी. दुग्गा सहित पी.एस. एल्मा ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए कोच मनोज प्रसाद और पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही छत्तीसगढ़ मल्लखंब सचिव डॉ. राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला, निर्णायक पुष्कर दिनकर, अबूझमाड़ मल्लखंब एवं स्पोर्ट्स अकादमी अध्यक्ष श्रीमति सुनीता दुग्गा, जिला मल्लखंब अध्यक्ष आकाश जैन ने भी कोच व खिलाडियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Share this Article
Leave a comment