इतिहास में आज 18 अगस्त : 1940 में आज ही के दिन पहली बार टेलिविजन पर हुआ था मौसम मानचित्र का प्रसारण

admin
3 Min Read

18 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि वर्ष 1940 में आज ही के दिन पहली बार मौसम मानचित्र का टेलिविजन पर प्रसारण हुआ था। वर्ष 1924 में 18 अगस्त को ही फ्रांस ने जर्मनी से अपनी सेनाएं वापस बुलानी शुरू की थीं।

वर्ष 1868 में आज ही के दिन फ्रांस के खगोलविद पियरे जेनसीन ने हिलियम की खोज की थी। वर्ष 1800 में 18 अगस्त को ही लार्ड वेलेजली के द्वारा कलकत्ता में फोर्ट विलियम काॅलेज की स्थापना हुई थी।

18 अगस्त का इतिहास (18 August Ka Itihas) इस प्रकार हैः
वर्ष 2010 में 18 अगस्त को ही टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने ‘टीवीएस गोल्ड भारत’ नाम का अपना नया कुंजी पटल (keyboard) में टैब के ठीक ऊपर रुपये (INR) के ₹ को शामिल किया था।
वर्ष 2008 में आज ही के दिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महाभियोग की आशंका के बीच इस्तीफा दे दिया था।
वर्ष 2008 में 18 अगस्त के दिन ही उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की थी।
वर्ष 1973 में आज ही के दिन अमेरिका के बोस्टन में पहले एफ.एम. रेडियो स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी गई थी।
वर्ष 1951 में 18 अगस्त को ही पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी की स्थापना हुई थी।
वर्ष 1949 में आज ही के दिन हंगरी में संविधान लागू हुआ था।
वर्ष 1891 में 18 अगस्त के दिन ही कैरिबियाई द्वीप मार्टिनीक्यु में चक्रवाती तूफान से 700 की मौत हो गई थी।
वर्ष 1800 में 18 अगस्त को ही लार्ड वेलेजली के द्वारा कलकत्ता में फोर्ट विलियम काॅलेज की स्थापना हुई थी।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024

18 अगस्त का इतिहास (18 August Ka Itihas)- जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति
वर्ष 1980 में 18 अगस्त के दिन ही भारतीय अभिनेत्री प्रीति झंगियानी का जन्म हुआ था।
वर्ष 1936 में आज ही के दिन प्रसिद्ध गीतकार और कवि गुलज़ार का जन्म हुआ था।
वर्ष 1923 में 18 अगस्त के दिन ही परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक ए. बी. तारापोरे का जन्म हुआ था।
वर्ष 1900 में आज ही के दिन विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म हुआ था।


18 अगस्त को हुए निधन
वर्ष 1990 में 18 अगस्त के दिन ही हिंदी साहित्यकार और सरस्वती पत्रिका के संपादक श्रीनारायण चतुर्वेदी का निधन हुआ था।
वर्ष 1945 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का निधन हुआ था।

Share this Article
Leave a comment