इतिहास में आज 31 अगस्त : 1956 में आज ही के दिन ‘राज्य पुनर्गठन विधेयक’ को मिली थी मंजूरी

admin
3 Min Read

31 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1919 में आज ही के दिन अमेरिकन कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ था। 1881 में आज ही के दिन अमेरिका में पहली बार टेनिस चैंपियनशिप खेली गई थी।

1968 में आज ही के दिन भारत के टू-स्टेज राउंडिंग रॉकेट रोहिणी-एमएसवी 1 का सफल प्रक्षेपण हुआ था। 1957 में 31 अगस्त के दिन ही मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिली थी।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

31 अगस्त का इतिहास (31 August Ka Itihas) इस प्रकार है –
1995 में आज ही के दिन पहली बार एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चीन में मानवाधिकार की स्थिति पर आपत्ति की थी।
1993 में 31 अगस्त को ही रूस ने लिथुआनिया से अपने आखिरी सैनिकों को वापस बुलाया था।
1991 में आज ही के दिन उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान ने सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की थी।
1983 में आज ही के दिन भारत के उपग्रह इनसेट-1 बी को अमेरिका के अंतरिक्ष शटल चैलेंजर से प्रसारित किया गया था।
1968 में 31 अगस्त को ही भारत के टू-स्टेज राउंडिंग रॉकेट रोहिणी-एमएसवी 1 का सफल प्रक्षेपण हुआ था।
1962 में आज ही के दिन कैरेबियाई देश टोबैगो एवं त्रिनिदाद ब्रिटेन से स्वतंत्र हुए थे।
1959 में 31 अगस्त के दिन ही अमेरिकी बेसबॉल खिलाड़ी सैंडी कुफैक्स ने एक नेशनल लीग रिकॉर्ड बनाया था।
1957 में आज ही के दिन मलेशिया ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता ली थी।
1956 में 31 अगस्त के दिन ही भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को मंजूरी दी थी।
1920 में आज ही के दिन अमेरिकी शहर डेट्रायट में रेडियो पर पहली बार समाचारों का प्रसारण हुआ था।
1919 में 31 अगस्त को ही अमेरिकन कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ था।
1881 में आज ही के दिन अमेरिका में पहली बार टेनिस चैंपियनशिप आयोजित हुई थी।

31 अगस्त का इतिहास (31 August Ka Itihas)- जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति
1963 में आज ही के दिन बंगाली फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता ऋतुपर्णो घोष का जन्म हुआ था।
1962 में 31 अगस्त के दिन ही प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ पल्लम राजू का जन्म हुआ था।
1940 में आज ही के दिन मराठी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार शिवाजी सावंत का जन्म हुआ था।
1871 में 31 अगस्त के दिन ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैयद हसन इमाम जन्म हुआ था।


31 अगस्त को हुए निधन
2016 में आज ही के दिन पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि कश्मीरी लाल जाकिर का निधन हुआ था।
2002 में 31 अगस्त के दिन ही संगीतकार फ़रहाद मेहराद ईरानी का निधन हुआ था।
2003 में आज ही के दिन भारतेन्दु काल के हंसमुख गद्य कहे जाने वाले विजयशंकर मल्ल का निधन हुआ था।

Share this Article
Leave a comment