इतिहास में आज 2 सितंबर : आज ही के दिन शुरू हुआ था कभी न बंद होने वाला बैंक

admin
4 Min Read

2 सितंबर (2 september ka itihas) वो तारीख जिसने भारतीय और विश्व इतिहास में कई अहम बदलाव अपने पन्नो में दर्ज किए हैं. ये वहीं दिन था जब साल 1945 में 6 साल से चले आ रहे नरसंहार का खात्मा हुआ था. 14 अगस्त 1945 में जापान के आत्मसमर्पण के बाद 2 सितंबर 1945 को विनाशकारी द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति (end of world war ii) हुई थी. कहा जाता है कि इस नरसंहार में करीब 7 से 8 करोड़ लोग मारे गए थे करोड़ों लोग बेघर हुए और न ही कितनों ने अपना सब कुछ खो दिया. इस भीषण युद्ध ने आर्थिक व्यवस्था की जड़ें हिला कर रख दी.

इतिहास में अब थोड़ा आगे बढ़ते है. और पहुंचते है साल 1969 में. 2 सितंबर वह तारीख है जिसने दुनिया के बैंकिंग क्षेत्र क्रांति ला दी. आज ही के दिन 1969 को एटीएम पहली बार दुनिया के सामने पेश किया गया था. Automated Teller Machine (ATM) को पहली बार संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की वित्तीय राजधानी न्यूयॉर्क (Who invented ATM) में आम जनता के लिए पेश किया गया था. एटीएम मशीन की स्थापना सबसे पहले केमिकल बैंक (Chemical Bank) ने न्यूयॉर्क में की थी. बैंक ने इस मशीन को लॉन्च करने से पहले इसका विज्ञापन दिया था, ‘हमारा बैंक 2 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से खुलेगा और कभी बंद नहीं होगा’.

आज का इतिहास भारतीय परिदृश्यों में भी अहम भूमिका रखता है. आज ही के दिन यानी 2 सितम्बर साल 1999 में ‘जल पारी’ के नाम से विख्यात बुला चौधरी (bula chaudhary) ने इंग्लिश चैनल (english channel) को दूसरी बार तैर कर पार किया था. बता दें बुला चौधरी को इस अद्भुत कारनामे के लिए अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित किया था. इसी के साथ साल 2003 में उन्हें ‘ध्यानचंद लाइफटाइम एचीवमेंट’ से भी नवाजा गया. बता दें बुला ने पांचों महाद्वीपों के सातों सागर को तैरकर पार किया था.

देश दुनिया में 2 सितंबर का इतिहास
1573 : अकबर ने अहमदाबाद के निकट एक निर्णायक युद्ध में विजय हासिल की और गुजरात पर कब्जा कर लिया। इस जीत की खुशी में बुलंद दरवाजा बनवाया गया.

1775 : पहले अमेरिकी युद्ध पोत ‘हाना’ का जनरल जॉर्ज वाशिंगटन ने जलावतरण किया.

1789 : अमेरिका में राजस्व विभाग बनाया गया। एलेक्सजेंडर हेमिल्टन पहले मंत्री बने.

1806 : भूस्खलन के कारण स्विटजरलैंड का एक पूरा शहर बर्बाद, 457 लोगों की मौत.

1926 : इटली और यमन में एक समझौता, जिससे लाल सागर तट पर इटली का वर्चस्व.

1930 : यूरोप से अमेरिका के लिए पहली सीधी उड़ान भरी गई.

1946 : जवाहर लाल नेहरू के उप सभापतित्व में अंतरिम भारत सरकार का गठन.

1956 : हैदराबाद से सौ किलोमीटर दूर जडचेराला और महबूब नगर के बीच एक पुल गिरने से 125 लोगों की मौत.

1962 : सोवियत संघ क्यूबा को हथियार देने को राजी हुआ.

1990 : काला सागर में सोवियत यात्री जहाज के डूबने से 79 यात्रियों की मौत.

1992 : अमेरिका और रूस अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए संयुक्त उपक्रम बनाने पर सहमत हुए.

1996 : मुस्लिम विद्रोहियों और फिलिपीन सरकार ने 26 वर्ष के गृह युद्ध के बाद एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1998 : पायलटरहित प्रशिक्षण विमान निशांत ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी.

2001 : 1967 में विश्व में पहला हृदय प्रत्यारोपण करने वाले दक्षिण अफ़्रीका के अग्रणी हृदय विशेषज्ञ क्रिश्चियन बर्नार्ड का निधन.

Share this Article
Leave a comment