आज मां ब्रम्हचारिणी को लगाएं नारियल की खीर का भोग

admin
1 Min Read

नारियल की खीर बनाने के लिए सामग्री
1 लीटर फुल क्रीम-दूध
1 मीडियम साइज का कच्चा नारियल
स्वादानुसार चीनी
8-10 कटे हुए काजू
8-10 कटे हुए-बादाम
8-10 कटे हुए-किशमिश
आधा चम्मच-हरी इलायची पाउडर


कैसे बनाएं कच्चे नारियल की खीर

० खीर बनाने के लिए कड़ाही में दूध गर्म करने के लिए रखें।
० कच्चा नारियल को तोड़कर छील लें और बारीक काटकर मिक्सी में पीस लें।
० दूध में उबाल आ जाए तो नारियल डालकर मध्यम आंच में पकने दें।
० खीर जब गाढ़ा हो जाए तो ड्राई फ्रूट्स, चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।
० मध्यम आंच में सभी को पकने दें, जब नारियल और ड्राई फ्रूट्स पक जाए तो आंच बंद कर माता को प्रसाद लगाने के लिए कटोरी में निकाल लें।

Share this Article
Leave a comment