संघ अपनी शताब्दी वर्ष में सम्पूर्ण हिन्दू समाज में एकता के मंत्र का संचार करना चाहता हैं : नामदेव

admin
2 Min Read

० नव चेतना एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन

बलौदा बाजार (deshabhi.com)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलौदा बाजार नगर द्वारा हिन्दू नव वर्ष की पुर्व संध्या पर नव चेतना एकत्रिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संघ के स्वयंसेवक सहित नगर के गणमान्य नागरिक, मातृ शक्तियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला संघ चालक गणेश देवांगन, नगर संघचालक राजनारायण केशरवानी तथा सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव ने भारत माता और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया । कार्यक्रम में सांगिक गीत धर्म ध्वजा हाथ मा सब समाज साथ मा एकता मंत्र हम गुंजाबो एकत्रीकरण के उद्देश्य को स्पष्ट कर रहा था की संघ अपनी शताब्दी वर्ष में सम्पूर्ण हिन्दू समाज में एकता के मंत्र का संचार करना चाहता हैं।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव ने कहा की हम भारत भुमि पर जन्म लिए हैं यह हमारा सौभाग्य हैं आज भारत विश्व के अपेक्षा का केन्द्र बना हुआ हैं ऐसे में संघ आगामी वर्ष में पंच परिवर्तन के उद्देश्य के साथ समाज में कार्य करेगा जिसमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य बोध इन पांच आयामों पर संघ आगामी वर्ष पर कार्य करने वाला हैं। उन्होंने उपस्थित समाज के गणमान्य नागरिक और मातृ शक्तियों को भी आग्रह किया की जीवन में इन विषयों का अनुकरण कर अन्य को भी इस हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, मातृ शक्ति सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

Share this Article
Leave a comment