रायपुर (deshabhi.com)। कोयला घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आयकर विभाग ने उनके खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सौम्या चौरसिया की सौ से अधिक संपत्तियों को अटैच कर लिया है। यह संपत्तियां बेनामी संपत्ति के रूप में अटैच की गई हैं।
खबरों के अनुसार आयकर विभाग द्वारा अटैच की गई संपत्तियों की संख्या सौ से ज्यादा बताई जा रही है। अटैच की गई संपत्तियां विभिन्न प्रकार की हैं, जिनमें रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज, बैंकों में जमा राशि, और अन्य वित्तीय संसाधन शामिल हैं।
आयकर विभाग की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि सौम्या चौरसिया ने कोयला घोटाले के माध्यम से अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की थी। इस आधार पर विभाग ने संबंधित संपत्तियों को अटैच किया है। बतादें कि सौम्या चौरसिया वर्तमान में कोयला घोटाले के सिलसिले में जेल में बंद हैं।