Microsoft सर्वर डाउन, जानें क्या है क्राउड स्ट्राइक जिससे कंप्यूटर में आई गड़बड़ी

admin
2 Min Read

दिल्ली (deshabhi.com)। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन से दुनिया भर के कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा। माइक्रोसॉफ्ट में आई ये गड़बड़ी ‘क्राउड स्ट्राइक’ की वजह से हुआ है। इस गड़बड़ी की वजह से अमेरिका, भारत और आस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों में मौजूद कंपनियों के सिस्टम ठप हो गए। यह गड़बड़ी 19 जुलाई शुक्रवार को करीब 11 बजे शुरू हुई। भारत के दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम जैसे बड़े आईटी हब माने जाने वाले शहरों में मौजूद कंपनियों पर भी इस गड़बड़ी का असर दिखा।

क्या है क्राउड स्ट्राइक
क्राउड स्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है। यह एक प्लेटफॉर्म है जो क्लाउड-डिलीवरी तकनीकों के integrated set के माध्यम से उल्लंघनों को रोकने के लिए काम करता है। सरल भाषा में जो सभी प्रकार के साइबर हमलों को रोकता है। यह Eror कंपनी द्वारा अपडेट करने के बाद हुई है। ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (बीएसओडी) को ब्लू स्क्रीन Eror भी कहा जाता है

दुनियाभर की एयरलाइनों पर पड़ा असर

-जर्मनी के बर्लिन एयरपोर्ट पर सभी उड़ान सेवाएं प्रभावित
-अमेरिका में अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा और यूनाइटेड एयरलाइन की सेवाएं प्रभावित

  • एमस्टर्डम का स्किफोल एयरपोर्ट पर भी सेवाएं ठप
    -तुर्की एयरलाइंस की सेवाएं भी बाधित
    -सिंगापुर एयरपोर्ट पर मैनुअल चेक-इन ठप
    -हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर भी चेक-इन और चेक-आउट पर सेवाएं प्रभावित
Share this Article
Leave a comment