प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर लटके मिले : हत्या या आत्महत्या

admin
2 Min Read

० पुलिस सूक्ष्म तहकीकात में जुटी

रूपेश वर्मा

अर्जुनी (deshabhi.com)। गांव के रावणभांठा (इंदिरा कॉलोनी) निवासी दीपक यादव पिता महेश यादव उम्र 30 वर्ष और किरण कटारे पिता प्रकाश कटारे उम्र 20 वर्ष दोनों प्रेमी युगल द्वारा रात्रि में बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिले। उक्त घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना भाटापारा पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर पहचान पश्चात शव का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपते ही जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार दीपक यादव और किरण कटारे एक ही मोहल्ले के निवासी हैं, दोनों का घर लगभग 300 मीटर दूरी पर है. बताया जाता है कि बीते रात 7:00 बजे दोनों प्रेमी युगल अपने घर से गायब हो गए थे।

जिसकी जांच पड़ताल एवं खोजबीन मोहल्ले तथा परिजनों द्वारा की जा रही थी, लेकिन दोनों कहीं पर नहीं मिले। बता दें कि लड़की अविवाहित है और लड़का विवाहित है तथा उसके दो बच्चे हैं . कल प्रेमी युगल को बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा गया, तब गांव के कोटवार के माध्यम से पुलिस थाना में इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं जांच पड़ताल के पश्चात शवों का पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।

Share this Article
Leave a comment