Loksabha Election Result 2024: छत्तीसगढ़ की 11 में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे, रायपुर और दुर्ग सीट से बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल चल रहे हैं आगे

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। छग में लोकसभा की 11 सीटें हैं। मतगणना के दौरान छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इनमें भाजपा B J P और कांग्रेस दिग्‍गज नेताओं के भाग्‍य का फैसला ईवीएम से खुलेगा। इन सीटों पर राजनीतिक समीकरण भी दिलचस्‍प है। इनमें तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्‍याशी वर्तमान में विधायक भी हैं। ऐसे में इन प्रत्‍याशियों के पक्ष में फैसला आने की स्थिति में इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।


Loksabha Election Result 2024 शुरुआती रुझानों में रायपुर से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ,दुर्ग से भाजपा के विजय बघेल आगे चल रहे हैं। कांकेर लोकसभा सीट से शुरुआती रुझान में कांग्रेस के प्रत्‍याशी बीरेश ठाकुर आगे चल रहे हैं। बीरेश ठाकुर का मुकाबला भाजपा के भोजराज नाग से है। बता दें कि 39 दिनों की प्रतीक्षा के बाद राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 15 प्रत्‍याशियों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला होने जा रहा है। भाजपा से वर्तमान सांसद संतोष पांडेय और कांग्रेस से पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के बीच सीधा मुकाबला है।

Share this Article
Leave a comment