लोकसभा चुनाव : 6 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में आमसभा करेंगे बीजेपी के बड़े नेता, अमित शाह कवर्धा में करेंगे प्रचार

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। लोकसभा चुनावी को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी शिद्दत से जुट चुकी है। बीजेपी के चुनावी अभियान को और गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं । जहां वे लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं । पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने है । पहले चरण में बस्तर, दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट में चुनाव होना है। इसी चुनाव अभियान की गति को दिशा देने बीजेपी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को कवर्धा आएंगे जहां वे भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार करेंगे। तो वहीं पीएम मोदी भी 8 अप्रैल को बस्तर आएंगे। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Share this Article
Leave a comment