Jagdalpur : कर्ज चुकाने के लिए जमीन बेचने को लेकर हुआ विवाद, छोटे भाई ने मां और बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

admin
3 Min Read

जगदलपुर (deshabhi.com)। जगदलपुर में शहर के अनुपमा चौक स्थित गुप्ता परिवार में हुई मां बेटे की हत्या को आखिरकार बस्तर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया। छोटे बेटे के द्वारा ही भाई और मां की हत्या करने की बात सामने आते ही परिवार के साथ ही आसपड़ोस के लोगों में भी सन्नाटा छा गया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि छोटे बेटे के द्वारा ही अपनी मां और भाई की इस तरह से निर्मम हत्या कर सकता है।

आरोपी पर लाखों का कर्ज था, जिसे पटाने के लिए संपति बेचने के फिराक में था, लेकिन बड़ा भाई इसके लिए राजी नही था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

मामले का खुलासा करते हुए बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि माँ गायत्री गुप्ता 50 वर्ष के अलावा बड़ा बेटा नीलेश गुप्ता 32 वर्ष और छोटा बेटा नितेश साथ में रहते थे। बताया जा रहा है कि व्यापार में नितेश को लाखों रुपये का घाटा हुआ था, जिसके लिए लगातार जमीन को बेचने के लिए जिद किया जा रहा था। लेकिन माँ और बड़ा बेटा इसके लिए बिल्कुल भी राजी नही थे।

10 जुलाई की रात को पार्टी से लौटने के बाद सभी सो गए रात को जब नितेश सिगरेट पीने के लिए उठा तो बड़ा भाई भी जाग गया। जहां दोनों के बीच बहसबाजी होने लगा, आवाज सुनकर माँ भी जाग गई। जहां उसने विवाद को खत्म करने की बात कही। छोटे बेटे ने पहले भाई को तवा मार घायल कर दिया, यह देख माँ ने छोटे को एक थप्पड़ भी जड़ दिया, जिसके बाद छोटे बेटे ने माँ पर भी तवा से हमला करने के बाद नाडा से दोनों का गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद अपने आप को बांध लिया। जिसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने कबुल कर लिया, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

Share this Article
Leave a comment