छत्तीसगढ़ : भाटापारा विस में प्रत्याशियों की बाढ़

admin
2 Min Read

निर्दलीय भी आज़मा रहे क़िस्मत

बलौदाबाजार-भाटापारा (deshabhi.com).

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में जहाँ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जैसे दोनों बड़े राजनैतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन करके प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं. इधर समाजवादी पार्टी, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जैसे दलों से भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इन सबके बीच निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या भी कम नहीं. बात भाटापारा विधानसभा की करें तो यहाँ कुल 23 प्रत्याशी अपना भाग्य आज़मा रहे हैं. चुनाव मैदान में उतरा हर प्रत्याशी अपनी जीत की बात कह रहा है. भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने वाले ऐसे ही कुछ प्रत्याशियों देश अभी संवाददाता ने बात की. अब इन प्रत्याशियों की क़िस्मत में क्या लिखा है यह तो मतदान के नतीजे आने पर ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल यही कहा जा सकता है कि भाटापारा विधानसभा में चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है.

Share this Article
Leave a comment