बस्तर (deshabhi.com)। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की सिर्फ एक लोकसभा सीट बस्तर पर वोटिंग हो रही है। बस्तर लोकसभा में 8 विधानसभा आते हैं। इनमें से 6 विधानसभाओं में 7 बजे से 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे जबकि दो में सुबह 7 से 5 बजे तक वोटिंग होगी। बीजापुर और कोंडागांव के मतदान केंद्रों में मतदाताओं का भारी उत्साह दिख रहा है। माताएं अपने छोटे बच्चों के साथ सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पंक्तिबद्ध हो अपनी बारी का प्रतीक्षा कर रहीं है। आज मतदान करने सुबह से ही भारी संख्या में जागरूक ग्रामीण मतदाता पहुंच रहे है।
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान शुरू होते ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप मतदान से पहले मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.
सुकमा में कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने भारी मतों से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बस्तर में मौदी मैजिक नहीं दादी मैजिक चला है. उन्होंने जीत के बाद सबसे पहले पोलावरम बांध का मुद्दा सुलझाने और सुकमा तक रेल लाइन लाने की बात कही. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने अपने गृहग्राम कलचा में की भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे मतदान करने के लिए रवाना होंगे.