शासकीय जमीन पर अवैध कब्जाधारियों का होने लगा है कब्ज़ा , नहीं हो पा रहे विकास कार्य

admin
6 Min Read

अर्जुनी (deshabhi.com)। गांव के शासकीय व आरक्षित घास जमीन पर अवैध कब्जाधारियों का कब्जा होने लगा है। गांव में अवैध कब्जाधारी कुकुरमुत्ते की तरह उपज रहे हैं । जहां तहां खाली पड़ी शासकीय जमीन को कब्जा कर रहे हैं. कब्जाधारी शासकीय जमीन को दीमक की तरह चट कर रहे हैं. गांव में आरक्षित जमीन शमशान घाट निस्तार की जमीनों को अवैध कब्जाधारी कब्जा करके रखे हुए हैं, जिसके कारण गांव में सरकारी मदों से आने वाले विकास कार्य नही हो पा रहा है। गांव में शासकीय मदों का उपयोग करने व विकास कार्य करने के लिए जगह नहीं बची हुई है जिससे विकास कार्य सुचारू ढंग से नहीं चल पा रहा है ।जन प्रतिनिधियों को निर्माण कार्य के लिए जगह ढूंढना पड़ रहा है । गांव में सु व्यवस्थित जगह नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अवस्थित जगह पर कराना पड़ रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अवैध कब्जाधारी गांव के रोड किनारे खाली पड़े हुए शासकीय जमीन को अवैध कब्जा कर कुछ समय ठेला गुमटी बनाकर रख रहे हैं। फिर कुछ समय बाद पक्का मकान या दुकान बनाकर किराया वसूल रहे हैं । साथ ही बाहर से आए लोगों को किराए में रखकर मोटी रकम वसूला जा रहा है । गांव में बाहर से आए लोगों का पंचायत मुसाफिरिनामा या किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है अगर गांव में इनके द्वारा किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो जानकारी लेने में भी प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ सकता है।


गांव की जिन गलियों में कभी ट्रैक्टर बड़ी गाड़ियां बैलगाड़ी चला करती थी वहां आज साइकिल का गुजरना भी बामुश्किल हो गया है अवैध कब्जे के कारण गलियां सकरी व सड़क तंग गलियों में तब्दील हो चुका है लोग अपने घरों के सामने बड़े-बड़े चबूतरा बनाकर छोड़ दिए हैं, जिससे सड़के सकरी हो गई है। गलियों में चबूतरा बनाकर छोड़ दिया जाता है फिर उसी चबूतरे में दीवार उठाकर मकान बना लिया जाता है ।धीरे-धीरे गलियां सकरी और पतली होते जा रही है जिसमें आसानी से चलना भी दुभर हो गया है। गांव के निस्तार जमीन में आज बस्तियां बस गई है यह पूरा वार्ड बन चुका है जहां पहले गांव के लोग निस्तार किया करते थे वह आज पूरा वार्ड बन चुका है गांव में विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा किया जा रहा है अवैध कब्जाधारी जमीनों में अवैध कब्जा कर मकान बनाकर बेच रहे हैं। पहले जिन जगहों पर छोटे कच्चे मकान बनाकर अवैध कब्जा किया गया था वहां आज बड़े-बड़े पक्के मकान बन चुके हैं। कुछ ऐसा ही हाल गांव के मुख्य मार्ग, ग्राम पौसरी पहुंच मार्ग , ट्रक यार्ड का है जहां पर लोग अवैध कब्जा कर बड़े-बड़े मकान व दुकानें बनाकर किराया वसूल रहे हैं पौसरी पहुंच मार्ग में अधिकांश दुकानें व मकान अवैध कब्जे के जमीन पर बनी हुई है जहां से अवैध कब्जाधारियों द्वारा दुकानें संचालित की जा रही है। ग्राम पौसरी पहुंच मार्ग में ग्राम पंचायत रवान के द्वारा आसपास के पढ़ने वाले बच्चों व आस पास के ग्राम पौसरी,करमदा,गैतरा,मगरवाय,धवंई, बोरासी ,बुडगाहन,आदि अनेकों गांव के लोगों के लिए जिला मुख्यालय पहुंचने बस स्टैंड प्रस्तावित की गई थी ग्राम पंचायत के उदासीनता के कारण बस स्टैंड तो नहीं बन पाया.

लेकिन अवैध कब्जाधारियों द्वारा उसे स्थान पर दुकान बनाकर किराया जरूर रसूल जा रहा है ग्राम पंचायत अर्जुनी व रवान में विगत कई वर्षों से अवैध कब्जे का खेल खुले आम चल रहा है जिसे अंकुश लगाना जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं। इन अवैध कब्जाधारियों को गांव के ही कुछ छूट भैया नेताओं का भी श्राय प्राप्त है जिसके कारण यह सरकारी जगह एवं निस्तार की जगह को अवैध कब्जा करने से नहीं चुक रहे हैं। अवैध कब्जाधारियों में गांव के जनप्रतिनिधि भी शामिल है। एसडीएम कार्यालय में इनके शिकायत की गई थी परंतु कार्यवाही नहीं होने के कारण यह छूट भैया नेता उन्ही जगहों पर बड़े-बड़े बिल्डिंग बना रहे हैं। इसके अलावा एस. टी ,एस.सी श्मशान घाट को अवैध कब्जाधारियों द्वारा विगत कई वर्षों से कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत जिलाधीश के पास की गई है परंतु कार्यवाही अभी तक नहीं हुई जिसके कारण अवैध कब्जाधारीयो का हौसला बुलंद हो गया है। इसके अलावा गांव के बकली चक में सिंचाई के लिए उपयोग होने वाले पानी निकासी नाली के उपर अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण किसानों को सिंचाई के लिए पानी लेजाने व नाली के सफाई करने में काफी सुविधा का सामना करना पड़ता है अवैध कब्जाधारीयो द्वारा नाली के ऊपर घर बनाना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share this Article
Leave a comment