रायपुर (deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ में 450 करोड़ रुपए के कोयला स्कैम में बड़ी खबर यह है कि आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने जेल में बंद आईएएस रानू साहू और पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया को 27 मई तक रिमांड पर ले लिया है। अर्थात, दोनों को जेल से संभवतः गुरुवार को देर शाम ही कोर्ट के आदेश पर ईओडब्लू दफ्तर में लाया जाएगा। वहां दोनों से कोल स्कैम को लेकर 27 मई तक पूछताछ होगी। ईओडब्लू ने ईडी की रिपोर्ट पर कोल स्कैम में एफआईआर दर्ज कर रखी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ईओडब्लू की ओर से गुरुवार को रायपुर में अतुल कुमार श्रीवास्तव की विशेष अदालत में रानू साहू और सौम्या चौरसिया को रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई गई। एजेंसी ने दोनों की 15 दिन की रिमांड मांगी और अभियोजन की ओर से डा. सौरभ पांडे ने तर्क दिया कि ईओडब्लू को इनसे कोल स्कैम में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करनी हैं, साथ ही जो नई जानकारियां आई हैं, उनकी पुष्टि भी करनी है। लंबी बहस के बाद विशेष न्यायाधीश ने दोनों को 27 मई तक यानी पांच दिन की रिमांड पर ईओडब्लू को सौंपने के आदेश दिए। इस खबर के लिखे जाने तक अदालत की कार्रवाई चल रही है।