हिमाचल (deshabhi.com)। हिमाचल प्रदेश में मानसून का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के छह जिलों ऊना, हमीरपुर, मंडी बिलासपुर, सोलन व सिरमौर में आंधी के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।
बता दें कि वहीं भारी वर्षा से लाहौल स्पीति व कुल्लू जिला में बाढ़ आने से नुकसान हुआ है। दोनों स्थानों पर 34 घर खाली करवाने पड़े हैं। शिमला शहर के पंथाघाटी में भूस्खलन के कारण गाड़ियां मलबे में दब गईं।
उदयपुर से प्रशासन की टीम ने खतरे को भांपते हुए करपट गांव में 30 घर खाली करवाए। अधिकतर लोगों ने टेंट में तो कुछ ने दूसरे गांव में शरण ली है।