उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, 2 दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा, 4000 से ज्यादा श्रद्धालु रास्ते में फंसे

admin
2 Min Read

रुद्रप्रयाग (deshabhi.com)। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। खराब मौसम की वजह से यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन और मौसम विभाग यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क हैं और स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। जैसे ही हालात बेहतर होंगे, यात्रा फिर से शुरू की जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं।

भारी बारिश के कारण हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि केदारनाथ (Kedarnath ) में बादल फटने से भीमबली के पास 4000 से ज्यादा लोग फंसे हैं। इन्हें निकालने के लिए 5 हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं।

रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके राजवार ने बताया कि गौरीकुंड से शुरू होने वाला 16 किलोमीटर लंबा केदारनाथ ट्रैक घोड़ा पड़ाव, लिनचोली, बड़ी लिनचोली और भीमबली में क्षतिग्रस्त हो गया है। रामबाड़ा के पास दो पुल भी कल रात बह गए। राज्य सरकार ने केदारनाथ में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना की मदद ली है।

रुद्रप्रयाग पुलिस के कंट्रोल रूम के नम्बर 7579257572 व पुलिस कार्यालय में व्यवस्थित लैंडलाइन नम्बर 01364-233387 को हेल्पलाइन नम्बर के तौर पर शुरू किया गया है। इन नम्बरों के व्यस्त रहने पर आपातकालीन नम्बर 112 पर काॅल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Share this Article
Leave a comment