नियमों का घोर उलंघन : कांग्रेसियों ने किया परिसीमन का विरोध ; SDM दफ़्तर में दो घंटो तक गहमागहमी

admin
3 Min Read

0 कहीं हजार, कहीं 2 हजार आबादी… ऐसे बांट दिए वार्ड,इन इलाकों की गड़बड़ी उजागर…

रूपेश वर्मा, बलौदाबाजार/भाटापारा (deshabhi.com)। परिसीमन के तहत रेलवे वार्ड को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। 1 नंबर वार्ड में सड़क क्रॉस करते हुए वार्ड नंबर 8 के कुछ हिस्सों को शामिल कर दिया गया है। वार्ड नंबर 10 के हिस्से को वार्ड 13, वार्ड 12 के हिस्से को वार्ड 16, वार्ड 14 के हिस्से को सड़क क्रॉस कर वार्ड 19, वार्ड नंबर 16 और 17 के हिस्सा को वार्ड 21 में, वार्ड 29 के हिस्से को सड़क और रेल लाइन क्रॉस कर वार्ड 31 और वार्ड 30 के हिस्से को सड़क-रेल लाइन क्रॉस करते हुए वार्ड नंबर 29 नंबर में जोड़ दिया गया है। सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक ऐसा नहीं किया जाना था।

भाटापारा. निकाय चुनाव संभवत: तीन महीने बाद होने हैं। इसके लिए नगरीय निकायों में फिलहाल परिसीमन का दौर चल रहा है। भाटापारा में भी काम चल रहा है, लेकिन सवालों के घेरे में। दरअसल, यहां ऐसा परिसीमन किया गया है कि 1 नंबर वार्ड 10 से, तो 10 नंबर वार्ड के कई हिस्से वार्ड 13 से जा मिले हैं। नियमों के मुताबिक सभी वार्डों में आबादी बराबर होनी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा परिसीमन किया गया है कि किसी वार्ड में एक हजार तो कहीं 2 हजार की आबादी है।

ऐसे में काेंग्रेस ने परिसीमन की पूरी प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए हैं। शुक्रवार को विधायक इंद्र कुमार साव मामले की शिकायत करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम दफ्तर पहुंच गए। इस दौरान दफ्तर में तकरीबन 2 घंटे तक गहमागहमी का माहौल रहा। इसके बाद एसडीएम ने पालिका के परिसीमन नोडल अधिकारी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा। विधायक साव ने कहा, शासन की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए मनमर्जी से वार्डों का परिसीमन किया गया है। इसे दुरुस्त करने की जरूरत है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव, अशोक ध्रुव, दिवाकर मिश्रा, जित्तू शर्मा, मुकेश साहू, रोशन हबलानी, राजकुमार शर्मा, त्रिलोक सलूजा, सीरीज जांगड़े, भोलू कुर्रे, विक्की ठाकुर, नानू सोनी, रोहित साहू, गेंदू साव, दीपक निर्मलकर, राजेन्द्र वर्मा, चंद्र शेखर चक्रधारी, संयज बघेल, मुकेश हेंवार, सत्यजीत शेंडे, चंद्रशेखर ठाकुर, धनंजय तिवारी, शेष नारायण यदु, मनमोहन कुर्रे, मोहन निषाद, राजा तिवारी, विकास चौबे, किशन निर्मलकर आदि मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment