जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर पहुंचे बलौदाबाजार,लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

admin
2 Min Read

० अनुवीक्षण इकाइयों व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

बलौदाबाजार (deshabhi.com)।लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 3 जांजगीर- चाम्पा के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर (सामान्य प्रेक्षक) आईएएस सौरभ स्वामी बुधवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की जनकरी ली। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के. एल. चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार भी उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने जिले में मतदाताओ की संख्या, मतदान केंद्र की संख्या, मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं, मदतदन दलों का प्रशिक्षण,ईव्हीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन, कमीशनिंग, डाक मतदान, वेब कास्टिंग, सुरक्षा व्यवस्था, एसएसटी, एफएसटी दलों द्वारा कार्यवाही, सी -विजिल एप्प में शिकायतों का निपटारा आदि की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम, वीडियो निगरानी कक्ष, व्यय अनुवीक्षण इकाई, एमसीएमसी का निरीक्षण कर अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में पूछताछ की। इसके पश्चात सामान्य प्रेक्षक ने नवीन मंडी परिसर स्थित ईव्हीएम स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना स्थल का जायजा लिया।उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाबलों,सीसीटीवी कैमरा, डबल लॉक इत्यादि की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.आर.दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment