बजट 2024 में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने की बड़ी घोषणा,नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा

admin
2 Min Read

रायपुर(deshabhi.com)। वित्त मंत्री ओ पी चौधरी छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट 2024-25 पेश कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा, 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य। छत्तीसगढ़ एडवाइजरी काउंसिल का गठन करेंगे। 9वां स्तंभ, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास हमारा संकल्प है। नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा। कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा। 10वां, क्रियान्वयन का महत्व। हम प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए सत्य कार्य करेंगे देश और दुनिया में चल रहा है बेस्ट प्रैक्टिस को हम अपनाएंगे।

मोदी जी ने बदलबो-बदलबो का नारा दिया था। यह नारा विकासशील छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए है। छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन होगा। मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के राम राज से बड़ा सुशासन का मॉडल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता। तुलसीदास जी ने रामराज्य की अवधारणा समझाई है। रामराज्य की अवधारणा को आदर्श मानकर हम लगातार काम करेंगे। किसी भी प्रदेश के विकास का पैमाना उसकी जीडीपी से लगाया जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के बजट में विशेष रूप से प्रयास कर जीडीपी को दोगुना करने के लिए कारगर योजना बनाई जायेगी।

वर्ष 2030 तक सकल घरेलू उत्पाद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें पूंजीगत में पर्याप्त वृद्धि करनी होगी। हमारी जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों का योगदान 31% है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक में हमने 3800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। अब 8369 करोड़ का प्रावधान अब कर रहे हैं। कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान। नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।

Share this Article
Leave a comment