दिल्ली(deshabhi.com)। किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पुल के दोनों तरफ लगाई लोहे की रेलिंग को किसानों ने तोड़ दिया है। आंसू गैस के कारण कुछ लोगों को चोटें आई हैं। वहीं शम्भू बॉर्डर पर सबसे आगे तैनात अंबाला नारायणगढ़ डीएसपी समेत पांच पुलिस मुलाजिम भी घायल हुए हैं। सभी को सिटी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
दातासिंह वाला बॉर्डर पर पहुंचने लगे पंजाब के ट्रैक्टर
दातासिंह वाला बॉर्डर पर एक बार आंसू गैस के गोले व वाटर कैनन चलने के बाद मामला अभी शांत हो गया है। यहां अब पंजाब की तरफ से ट्रैक्टर पहुंचने शुरू हो गए हैं। बॉर्डर से लगभग 100 मीटर पीछे किसान जमा होने शुरू हो गए हैं। हरियाणा के भी काफी किसान पंजाब के किसान के पास पहुंच गए हैं। अब सभी अन्य ट्रैक्टरों के काफिले के पहुंचने का इंतजार करने लग गए हैं। जब सभी लोग यहां जमा हो जाएंगे तो यह लोग आगे की रणनीति बनाएंगे। इसके बाद ही आगे निकलेंगे।
लगभग ढ़ाई बजे नरवाना के साथ लगती पंजाब सीमा पर भी पुलिस व किसानों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। पंंजाब की तरफ बॉर्डर पर पुलिस द्वारा सड़क के बीच में गाड़ी गई कील किसान निकाले लगे ताे पुलिस ने आसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए और वाटर कैनन से पानी की बारिश करनी शुरू कर दी। एक बार तो किसान पीछे हट गए लेकिन फिर से सड़क पर आ डटे और कील निकालने का काम शुरू कर दिया। फिर से पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए। काफी संख्या में हरियाणा के किसान भी पंजाब की तरफ पहुंच गए और पंजाब से बाइकों पर आए किसानों का साथ देने लग गए। मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद हैं। किसानों की संख्या कम होने के कारण अब किसान पीछे हट गए हैं।