आबकारी घोटाला : ईओडब्ल्यू की 14 दिन की न्यायिक रिमांड में जेल भेजे गए अनवर ढेबर और अरविंद सिंह

admin
2 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। छत्‍तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार में हुए दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में आए अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की तीसरी रिमांड को खत्म होने पर आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। ईओडब्ल्यू ने न्यायिक रिमांड के दौरान अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को अलग अलग जेल में रखने का कोर्ट के समक्ष आवेदन लगाया। फ़िलहाल अनवर ढेबर और अरविंद सिंह 14 दिन की न्यायिक रिमांड में जेल भेजे गए है। आरोपी अरविंद सिंह ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। कोर्ट मेंपेशी के बीच उन्होंने यह मांग की इस पर कोर्ट ने कहा कि, वकील से आवेदन लगाने के बाद इस पर अलग से सुनवाई होगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ से 2000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला सामने आया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में रायपुर के महापौर एवं कांग्रेस नेता एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर को मई में भी गिरफ्तार किया था। एजाज ढेबर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद एजाज ढेबर के भाई को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के समक्ष पेश किया गया था। कोर्ट ने ढेबर को चार दिन की रिमांड पर भेजा दिया था। बाद में उन्हे जमानत मिली थी।

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/anwar-dhebar-and-arvind-singh-sent-to-jail-on-14-day-judicial-remand-3228022
Share this Article
Leave a comment