रायगढ़ (deshabhi.com)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को रायगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान हुआ, जिसके रिजल्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. यहां भाजपा से राधेश्याम राठिया और कांग्रेस से डाॅ. मेनका सिंह मैदान पर हैं. शुरुआती रुझान में भाजपा प्रत्याशी राठिया आगे चल रहे हैं.
बता दें कि 1962 में अस्तित्व में आई रायगढ़ लोकसभा के लिए अब तक 15 बार आम चुनाव हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ बनने के बाद आज तक इस सीट पर कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई है. 1962 के बाद आज तक लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में बीजेपी का दबदबा रहा है.
इस सीट पर 15 बार हुए चुनाव में कांग्रेस 6 बार चुनाव जीती है, जबकि आठ विधानसभा वाले इस लोकसभा सीट पर बीजेपी ने 7 बार और जनता पार्टी ने 1 बार चुनाव जीता है. छत्तीसगढ़ के गठन के बाद आज तक इस सीट पर कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई है. 1962 के बाद आज तक हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी का दबदबा रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने से पहले 1952 से 1999 तक रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश के अंतर्गत आता था.
अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व रायगढ़ लोकसभा के अंदर 8 विधानसभा शामिल हैं, जिसमें जशपुर जिले की जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा और रायगढ़ जिले की लैलूंगा, धरमजयगढ़, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया विधानसभा शामिल है.