बलौदाबाजार(deshabhi.com)। धोबी समाज एक मेहनतकश समाज है। मेहनत करके स्वाभिमान के साथ कमाते हैं और स्वाभिमान के साथ परिवार को चलाते हैं ऐसे हैं धोबी समाज। धोबी समाज के बिना निस्तारी नहीं होता चाहे दुख का कार्य हो या सुख का कार्य। उक्त बातें धोबी समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व, खेलकूद युवा कल्याण एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने की।
नगर में सिटी कोतवाली के सामने 20 लाख की लागत से निर्मित धोबी समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व, खेल कूद युवा कल्याण एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा थे। अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक एवं केंद्रीय अध्यक्ष झड़ीराम कनौजे ने की। अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल धोबी समाज जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कनौजे वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केसरवानी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कनौजे जिला सचिव मनोज निर्मलकर मीडिया प्रभारी कमलेश रजक जिला कोषाध्यक्ष बालकुमार रजक जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ निर्मला रजक थे। सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा धोबी समाज के इष्ट देव संत गाडगे महाराज की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प गुच्छ अर्पित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात अतिथियों का समाज के लोगों के द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक ने संबोधित करते हुए कहा कि बलौदाबाजार जिला में धोबी समाज की 40 से 50 हजार जनसंख्या है। समाज की युवक युवतियां पढ़ने के लिए आते हैं किंतु छात्रावास भवन के अभाव में किराए के मकान लेकर पढ़ाई करने मजबूर है। समाज के होनहार युवक युवतियों को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला धोबी समाज की ओर से छात्रावास भवन के लिए जमीन और राशि की मांग मंत्री से की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा ने कहा कि धोबी समाज पहले की अपेक्षा अब संगठित समाज की ओर अग्रसित हैं। प्रदेश में धोबी समाज की एक अलग पहचान बन गई है। आए दिन अखबारों में धोबी समाज के कार्यक्रमों को देखने को मिलता है। समाज के लोग अब अच्छी शिक्षा अच्छी संस्कार की बदौलत डिप्टी कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार जैसे प्रशासनिक सेवा में कार्य कर रहे हैं। मंत्री ने जिला धोबी समाज की मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश उपकोषाध्यक्ष धनेश्वर निर्मलकर शहर अध्यक्ष तिलक कन्नौजे जिला उपाध्यक्ष शंकर रजक संरक्षक अशोक निर्मलकर मोतीलाल निर्मलकर रामजी रजक ईश्वर चंद्र विद्यासागर कनौजे सुमंत कन्नौजे मुनीष निर्मलकर काशी रजक द्वारिका निर्मलकर प्रकाश चंद्र निर्मलकर त्रिलोचन रजक ईश्वर रजक उमाशंकर कर्ष रामकुमार रजक हार्दिक रजक अरुण कन्नौजे राजेंद्र रजक जीवन रजक मोतीलाल कनोजे आजूराम कनोजे महेंद्र रजक संजय रजक डोमार रजक हेतराम रजक लाला रजक संतराम कनोजे बिशा बाई कनौजे कुलदीप कनोजे सूरज निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।