टास्क देकर पैसा निवेश करने के नाम पर राजधानी को साइबर फ्रॉड ने लगाया 30 लाख का चूना

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। विधानसभा इलाके में रहने वाली कारोबारी परिवार की महिला से 30 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई है. महिला को वीडियो लाइक करने पर कमीशन देने का झांसा दिया गया. उन्होंने वीडियो को लाइक किया तो खाते में 1100 रुपए आए. फिर उन्हें अलग-अलग टास्क दिया गया.

ये टास्क पूरा किया तो खाते में और पैसा आया. फिर उन्हें टास्क देकर पैसा निवेश कराया गया. इस दौरान सड्डू चैतन्य ग्रीन निवासी श्वेता मेहरा (35) इांसे में आ गई. इसी का फायदा उठाकर महिला ने धरि-धीरे कर 30 लाख जमा करवा लिए. उन्होंने पैसा वापस मांगा तो ठग उनसे और जमा करने कहने लगे. पैसा नहीं देने पर जमा किया हुआ पैसा डूब जाएगा.

Share this Article
Leave a comment