सीएम साय दिल्ली के लिए हुए रवाना, शीर्ष नेताओं से छत्तीसगढ़ से जुड़े कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

admin
1 Min Read

रायपुर (deshabhi.com)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री के इस दौरे में जाने की खबर के बाद छत्तीसगढ़ में रजनीतिक हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि रात में ही सीएम साय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

बता दें कि राज्‍य कैबिनेट में मंत्री के 2 पद खाली हैं. एक पद पहले से खाली रखा गया था, जबकि दूसरा पद वरिष्‍ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्‍तीफे की वजह से खाली हुआ है. राज्‍य कैबिनेट में 2 नए मंत्रियों की एंट्री होनी है. ऐसे में सीनियर नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम साय योग्य दावेदारों के नाम पर भी मंथन कर सकते हैं.

Share this Article
Leave a comment