झारखंड में चंपई सोरेन सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट,47 पक्ष और 29 वोट विपक्ष में पड़े

admin
2 Min Read

रांची(deshabhi.com)। आज झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया। विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट प्राप्त हुए, जबकि विरोध में 29 मत मिले।विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर हेमंत सोरेन को फंसाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ईडी ने हेमंत सोरेन को उस मामले में गिरफ्तार किया है, जिसका कोई खाता-बही नहीं हैं। जबकि बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही का ईडी ने 7 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। चंपई सोरेन ने कहा कि विपक्ष कहता है कि चम्पाई की सरकार हेमन्त पार्ट 2 है। मैं कहता हूं कि मैं हेमन्त पार्ट 2 हूं।

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 31 जनवरी की रात काला अध्याय के रूप में जुड़ा है। 31 तारीख की रात देश के किसी भी मूख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई हो मेरे संज्ञान में नहीं है। हेमंत ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने में राजभवन भी शामिल रहा है। मैं आश्चर्यचकित हूं, हमारी बौद्धिक क्षमता विपक्ष के बराबर तो नहीं है अभी विकसित नहीं हुआ है। हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरह से बाबा साहेब ने बौद्ध धर्म को अपनाया कुछ इसी तरह का अत्याचार आदिवासियों पर हो रहा है। जिसका उदाहरण 31 तारीख को देखने को मिला। उन्होंने कहा कि विपक्ष में इतनी घृणा विद्वेष आदिवासी समाज के प्रति है कि मेरे समझ में नहीं आता। हेमंत ने कहा कि जब से लोग आजादी के सपने भी नहीं देखते थे उस समय से आदिवासी समाज आजादी के लिए लड़े।

Share this Article
Leave a comment