विधानसभा का बजट सत्र : वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे अपना पहला बजट

admin
1 Min Read

रायपुर(deshabhi.com)। विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. आज विष्णुदेव साय सरकार अपने कार्यकाल का पहला जट पेश करेगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट प्रस्तुत करेंगे. विष्णु देव साय सरकार आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट प्रसतुत करेंगे. 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री बजट पेश करने जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री ही बतौर वित्त मंत्री बजट पेश किया करते थे.

बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश रहेगी. नवा रायपुर को हब बनाने के लिए विशेष बजट का प्रावधान हो सकता है. बजट में मोदी की गारंटी दिख सकती है. महिलाओं, किसानों और युवाओं पर विशेष फोकस हो सकता है. पिछली बार 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का था बजट का आकार.

आज सदन में वित्तमंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय की उपस्थापना करेंगे. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे.

Share this Article
Leave a comment