Breaking: विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने भिलाई के घर से की गिरफ्तारी

admin
1 Min Read

दुर्ग (deshabhi.com)। बलौदाबाजार आगजनी-हिंसा मामले में नोटिस की तामीली नहीं करने पर बलौदाबाजार पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. भिलाई विधायक पर बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने का आरोप लगा है. गिरफ्तारी के बाद विधायक समर्थकों के बीच झूमाझटकी हुई. इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार की पहल: विभिन्न मंत्रालयों में 45 संयुक्त सचिवों और निदेशकों की होगी सीधी भर्ती, यूपीएससी ने जारी किया विज्ञापन…

आज लगभग 10 बजे से ही बलौदाबाज़ार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. विधायक के गिरफ्तारी का विरोध करने सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आए. ऐसे में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कार के ऊपर चढ़कर सीना ठोककर और सतनाम का झंडा लहराया. इस दौरान संविधान की किताब भी लहराते हुए अपने समर्थकों का आभार जताया. साथ ही कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

Share this Article
Leave a comment