रांची(deshabhi.com)।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. झारखंड हाईकोर्ट से फिलहाल उन्हें राहत नहीं मिली है. ईडी ने हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाला में 31 जनवरी की शाम को गिरफ्तार किया था.
क्रिमिनल रीट पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच ने ईडी से जवाब मांगा है. कोर्ट ने ईडी को 9 फरवरी तक को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की. अधिवक्ता धीरज कुमार ने इसकी जानकारी दी है. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है.