टोनाटार में धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का काला कारोबार ,कार्यवाही के अभाव में गांव में बड़े पैमाने में शराबखोरी

admin
3 Min Read

अर्जुनी (deshabhi.com)। जिले के भाटापारा विकासखंड के ग्राम टोनाटार में अवैध शराब की बिक्री का मामला लंबे समय से सामने आ रहा है । जो कि आबकारी विभाग के नाक के नीचे इस अवैध कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है यंहा पिछले 10-12 वर्षों से लगातार अवैध शराब की बिक्री हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

ग्रामीणों व महिलाओं ने बताया कि गांव के आधे हिस्से में महुआ और भट्टी वाले अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं, जिससे गांव में अपराध और असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि हो रही है।


ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई बार सामाजिक व ग्रामीण स्तर पर बैठक कर अवैध कारोबारियों को मना करने व दंडित करने के बाद भी इनके द्वारा पुलिस को अपने जेब मे रखने की बात कहा जाता है । वंही सूत्रों के आधार पर गाँव के तालाब किनारे बसे एक घर के व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब का गोरखधंधा भरपूर मात्रा में कर गाँव के माहौल को दूषित किया जा रहा है। लेकिन इस व्यक्ति का कई बार थाने में शिकायत के बाद भी विशेष कार्यवाई के अभाव में यह कारोबार और भी फलफूल रहा है। महिलाओं का कहना है कि गांव में युवा वर्ग नशे की लत से अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है , लोग बाग सुबह से ही नशे में चूर रहते है जिससे कि कई घरों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। इतना ही नही इस शराब के इस कारोबार से आसपास के गांव भी बर्बाद हो रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ई अवैध कारोबारी द्वारा अर्जुनी व रवान शराब दुकान से भारी मात्रा में शराब का परिवहन कर 150 रुपये से 170 तक बेचा जा रहा है जिससे कि शराब दुकान के कर्मचारियों पर भी इस कारोबार में समम्मिलित होने का प्रश्न उठ रहे है। पुलिस की लचरपूर्ण कार्यवाई और ग्रामीणों की निरंकुशता से गांव के आबोहवा में जहर घुलता जा रहा है जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन करेंगे।

Share this Article
Leave a comment