BJP की महिला कैंडिडेट के पास ₹1400 करोड़ की संपत्ति,लग्जरी कारें, दुबई-लंदन में है फ्लैट

admin
3 Min Read

गोवा (deshabhi.com)। लग्जरी कारों से लेकर दुबई और लंदन में अपार्टमेंट तक… लोकसभा चुनाव लड़ रहीं BJP की एक महिला उम्मीदवार ने 1400 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की है. दरअसल, BJP ने दक्षिण गोवा से बिजनेसमैन श्रीनिवास डेम्पो (Shrinivas Dempo) की पत्नी पल्लवी डेम्पो (Pallavi Dempo) को अपना उम्मीदवार बनाया है. पल्लवी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दक्षिण गोवा जिला कलेक्टरेट में जमा किया. इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) भी उनके साथ मौजूद रहे.

1,400 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति
रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किए गए 119 पन्नों के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पति श्रीनिवास डेम्पो के साथ उनकी कुल संपत्ति लगभग 1,400 करोड़ रुपये है. श्रीनिवास डेम्पो की गोवा और देश के अन्य हिस्सों में संपत्तियों के अलावा, दंपति के पास दुबई में एक अपार्टमेंट भी है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2.5 करोड़ रुपये है. साथ ही लंदन में भी 10 करोड़ का एक अपार्टमेंट है.

पल्लवी ने दी ये जानकारी
पल्लवी के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास 255.4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, वहीं श्रीनिवास के स्वामित्व वाली संपत्ति का मूल्य 994.8 करोड़ रुपये है. जहां पल्लवी की अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य 28.2 करोड़ रुपये है, वहीं श्रीनिवास की अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य 83.2 करोड़ रुपये है.

10 करोड़ रुपए टैक्स दिया
पल्लवी के हलफनामे के ​मुताबिक उनके पास अलग-अलग सीरीज की तीन मर्सिडीज बेंज कारें हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 1.69 करोड़, 16.42 लाख, 21.73 लाख है. एक कैडिलैक कार है, जिसकी कीमत 30 लाख है. एक महिंद्र थार SUV है जिसकी कीमत 16.26 लाख है. पल्लवी डेम्पो ने अपने एफिडेविट में जानकारी दी है कि उनके पास 5.7 करोड़ रुपये का सोना है. पल्लवी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 10 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया.

ये बिजनेस करता है डेम्पो ग्रुप
बता दें कि डेम्पो ग्रुप का बिजनेस फ्रेंचाइज फुटबॉल लीग से लेकर रियल एस्टेट, जहाज निर्माण, शिक्षा और खनन कारोबर तक फैला हुआ है.

Share this Article
Leave a comment