बिलासपुर (deshabhi.com)। तोखन साहू अब देवेंद्र यादव से आगे निकल गए है। वही रायपुर लोकसभा सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग में भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल को 25365 वोट मिले और कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 14916 वोट मिले हैं। उधर दुर्ग लोकसभा सीट पर सुबह 9:48 तक डाक मत पत्रों या किसी भी राउंड की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। शुरुआती दौर में 6 सीटों पर भाजपा और 4 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कांकेर, कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट पर आज नतीजे सामने आ जाएंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से देशभर में विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। यह अंतिम वोट गिने जाने तक निरंतर जारी रहेगी। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां 11 सीटों पर मतगणना हो रही है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सीट के लिए पहले राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 8374 वोट से आगे चल रहे हैं।