बलौदाबाजार (deshabhi.com)। बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहतरा (लटुवा) गांव का है। सभी तालाब के पास एक पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ लोग रविवार की दोपहर तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में 10 लोग आ गए जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी से पूरी जानकारी ली और घटनास्थल जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर को कल ही मृतक के परिजन को चार चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में बेहतर इलाज प्रबंधन करने के निर्देश भी दिए।
मृतकों के नाम
- मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष
- टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष
- संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष
- थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 वर्ष
- पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल
- देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष
- विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल
घायलों के नाम
- विशंभर पिता थनवार
- बिट्टू साहू
- चेतन साहू