बड़ी खबर : प्रसाद खाने से 100 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत, हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

admin
1 Min Read

सक्ती (deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में धार्मिक आयोजन में प्रसाद खाने से 100 से अधिक लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई है.सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों को प्रसाद खाते ही फूड पॉइजनिंग की शिकायत होने लगी थी.जानकारी के अनुसार, डभरा तहसील क्षेत्र के डोमनपुर गांव में राम सप्ताह का आयोजन हो रहा था. वहीं प्रसाद में रसगुल्ला और पोहा का वितरण किया गया. प्रसाद खाते ही लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी.

इनमें से करीब 70 लोगों को डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, करीब 25 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपोस और कुछ लोगों को रायगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मामले में डभरा बीएमओ डॉक्टर माधुरी चंद्रा ने बताया भर्ती मरीजों की स्थिति सामान्य है.

Share this Article
Leave a comment