छत्तीसगढ़ : कांग्रेस का भ्रष्टाचार बताने भाजपा का भू-पे एप्प

admin
2 Min Read

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रायपुर में लॉन्च किया एप्प

रायपुर (deshabhi.com). छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने के साथ राजनैतिक पार्टियाँ एक-दूसरे का पोल खोलने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही हैं. इसी कड़ी में आज 5 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने “भू-पे” एप्प लॉन्च किया है. “भू-पे” के जरिए भाजपा, राज्य की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को जनता के सामने रखना चाहती है. भाजपा के मीडिया संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह एप्प लॉन्च किया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत अनेक अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे.

भाजपा नेताओं ने बताया कि “भू-पे” एप्प खोलते ही कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की सारी डिटेल जानकारी मिलेगी. एप्प के जरिए शराब खोटाला, पीएससी घोटाला, कोरोना काल में दिए जाने वाले अतिरिक्त चावल में घोटाला, गौठान घोटाला, कोयला घोटाला समेत राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए सभी तरह के भ्रष्टाचार को जनता के सामने रखा जाएगा. इसके अलावा महादेव सट्टा एप्प से जुड़े मामले की भी जानकारी “भू-पे” एप्प में होगी. भाजपा नेताओं के मुताबिक एप्प में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए 36 हजार करोड़ के घोटाले की लम्बी सूची है.

Share this Article
Leave a comment