8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में एंट्री करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की ,सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

admin
1 Min Read

सरगुजा(deshabhi.com)। राहुल गांधी की मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. रायगढ़ जिले की सीमा पर न्याय यात्रा का स्वागत किया जाएगा. किसान, नवजवान, महिला, श्रमिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई करेंगे.

पायलट ने कहा, 13 फरवरी को अंबिकापुर में राहुल गांधी की विशाल आमसभा प्रस्तवित है. इस यात्रा का उद्देश्य बस एक ही है कि जो लोग न्याय से वंचित हैं, जिन लोगों को समाज और सरकार से उमीदें हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जाती है. इस देश में जो माहौल निर्मित हुआ है इसके विरोध में राहुल गांधी नया यात्रा निकाल रहे.

सचिन पायलट ने कहा, विपक्ष के जिन नेताओं का वैचारिक विरोध केंद्र सरकार से है, जो राजनैतिक विरोध करते हैं, उन नेताओं का चरित्र हनन केंद्र सरकार की एजेंसियां कर रही है. प्रतिशोध की भावना से जो काम होता है वह सही परंपरा नहीं है. इस यात्रा के माध्यम से देश में बड़ा संदेश जाएगा.

Share this Article
Leave a comment