बलौदाबाजार सेक्स स्कैंडल मामला: 5 महीने से फरार आरोपी पत्रकार आशीष शुक्ला चढ़ा पुलिस के हत्थे

admin
4 Min Read

० बलौदाबाजार प्रेस क्लब ने न्यायालय से आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की

0 पुलिस द्वारा मामले में अब तक कुल 8 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

बलौदाबाजार (deshabhi.com)। जिले के कुख्यात सेक्स स्कैंडल, हनी ट्रैपिंग भयादोहन का मामला फिर एक बार सुर्खियों मे हैं, बलौदाबाजार पुलिस ने गत 5 महीनों से फरार चल रहे इनामी आरोपी आशीष शुक्ला को आज गिरफ्तार कर लिया हैं, ये शातिर अपराधी गत 5 महीने से पुलिस को छका रहा था बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक ने इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सात हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.

बलौदा बाजार शहर एवं आसपास के विभिन्न लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें महिला संबंधी अपराध में फंसाने एवं लोक-लाज का भय दिखाकर लाखों रुपए की मोटी रकम वसूली करने संबंधी मामले में थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 384,389,34 भादवि में कुल 04 अपराध दर्ज किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में मोंटी उर्फ प्रत्युष मरैया, महान मिश्रा, रवीना टंडन, दुर्गा टंडन, पुष्पमाला फेकर, शिरीष पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मांझी सहित 07 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रकरण में पूर्व में पकडे गए आरोपियों से पूछताछ पर, प्रकरण में संलिप्तता तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 06.09.2024 को पत्रकार आशीष शुक्ला उम्र 40 साल निवासी गांधी चौंक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में अब तक कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब हैं की 25 से ज्यादा पत्रकारों ने आशीष शुक्ला एवं इसके भाई ऋषि शुक्ला की हरकतों को देखते हुए 29 फरवरी 2024 को ही बलौदा बाजार जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन पत्र दे कर इन दोनों भाइयों की हरकतों की जानकारी देकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी.


सूत्रों के अनुसार एक लंबे समय से आशीष शुक्ला ब्लैकमेल एवं भयादोहन के कार्य मे सक्रिय रहा था, इस पूरे क्षेत्र मे उसने आतंक मचा रहा था, पैसा वसूली करने मे उसने किसी को भी नहीं छोड़ा था, ठेलेवालो, रेहड़ीवालो, आटा चक्की, ईटभट्टा, होटल, ढाबा, लॉज,धान दुकान, अनाज दुकान, कपड़ा दुकान एवं कॉपी किताब दुकान हर जगह हर कही पत्रकार होने का रौब दिखा कर पैसे की मांग करता हैं, आस पास के गॉवो मे सारे सरपंच एवं सचिव इसकी हरकतों से परेशान थे, बगैर अनुमति के विज्ञापन लगा कर फिर सरपंचों से विज्ञापन के एवज मे अनाप शनाप पैसे की मांग करता था, सरपंच संघ मे आशीष शुक्ला के विरुद्ध बड़ा आकोश था.

बलौदाबाजार प्रेस क्लब ने आशीष शुक्ला की गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए जानकारी दी की आशीष शुक्ला एवं उसके भाई ऋषि शुक्ला को क्लब की नियमित बैठक मे प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से बलौदाबाजार प्रेस क्लब की सदस्यता से आजीवन निष्कासित कर दिया गया हैं अब इन दोनों भाइयों से हमारा कोई संबंध नहीं हैं, पत्रकारिता जैसे नोबल प्रोफेशन को इसने बदनाम कर दिया हैं, हम न्यायालय से इसे सख्त से सख्त सजा देने की माँग करते हैं ताकि इसकी सजा औरो के लिए भी मिशाल कायम करें एवं कोई भी पत्रकारिता जैसे नोबल प्रोफेशन की आड़ मे ब्लैकमेलिंग के कार्य ना करें।

Share this Article
Leave a comment