बलौदा बाजार : पुलिस ने ब्लैकमेलिंग- हनीट्रैप मामले में लाखों रुपए की वसूली करने वाले गिरोह की फरार महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

admin
2 Min Read

रूपेश वर्मा

० आरोपी धनाढ्य वर्ग कें लोगो को सेक्स रैकेट, एवम दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग  कर करते थे पैसे की मांग

० गिरोह का मुख्य आरोपी एवम मास्टरमाइंड अभी भी है फरार

बलौदाबाजार (deshabhi.com)। बलौदा बाजार हनीट्रैप मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है जिसमें महिला पुष्पमाला फेकर को गिरफ्तार कर लिया गया है बता दें कि लंबे समय से पुलिस विभाग द्वारा हनी ट्रेप मामले की जांच व तलाश की जा रही है जिसके तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी इस गिरोह द्वारा बहुत ही सुनियोजित तरीके से बलौदाबाजार शहर एवं आसपास के धनाढ्य एवं विभिन्न शासकीय एवं प्राइवेट सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए लोगों को अपने झांसे में लिया जाता था तथा उन्हें महिला संबंधी अपराध में फंसाने एवं लोक-लाज का भय दिखाकर लाखों रुपए की मोटी रकम वसूली की जाती थी।

यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से अपने काम को अंजाम देता था तथा गिरोह के सभी सदस्यों के मध्य काम का बंटवारा करते हुए सभी सदस्य अपनी अलग-अलग भूमिका निभाते थे। की आज दिनांक 09.07.2024 को प्रकरण में फरार आरोपी पुष्पमाला उम्र 27 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। गिरोह का मुख्य सरगना एवं मास्टर माइंड तथा प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी, जो कि अभी फरार है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

Share this Article
Leave a comment