रायपुर (deshabhi.com)। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं। वहीं कांग्रेस के बीच अभी भी भीतरघात चल रहा है। लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने संयुक्त महामंत्री लोकसभा कांग्रेस कमेटी राघवेंद्र सिंह ठाकुर को पार्टी की सदस्य्ता से निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रभारी मंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने जारी कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश अनुसार प्रदेश संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र सिंह ठाकुर को लोकसभा चुनाव में पार्टी संगठन के खिलाफ काम करने पर पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी शील रहेगा।