मेडिकल कॉलेज में युवक ने जमकर मचाया हंगामा, बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

admin
1 Min Read

रायगढ़ (deshabhi.com)। रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल के तीसरी मंजिल से एक युवक के कूदने के प्रयास से हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े उक्त घटना को देखकर गार्ड व अस्पताल में आए मरीजों में अफरा- तफरी का माहौल बन गई थी, उक्त घटनाक्रम की वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने से प्रबंधन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सकते में है।

मेडिकल कालेज में एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन गनीमत यह रही कि वह बीच में अटक गया। इसके बावजूद, वह लगातार कूदने का प्रयास करता रहा और मेडिकल कालेज के सामने लगे कांच के खिड़की को भी तोड़ डाला।मेडिकल कालेज के बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड ने साहस दिखाते हुए युवक को पकड़ा और उसे नीचे उतारा। यह घटना वित्त मंत्री शुक्रवार दोपहर में ओ.पी.चौधरी द्वारा मेडिकल खवलेज में समीक्षा बैठक के ठीक बाद हुई। बैठक में बताया जा रहा है सुरक्षा और डाक्टरो की कमी इंफ्रास्ट्रक्चर पर मैराथन चर्चा हो रही थी। वही उक्त युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह तीसरी मंजिल पर किसी बीमारी को लेकर भर्ती किया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था।

Share this Article
Leave a comment